Mutual Fund में SIP रूट से आए 15,813 करोड़ रुपये, अगस्त में बन गया रिकॉर्ड

Mutual Fund SIP Investment: अगस्त के अंत तक इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं (इक्विटी और बॉन्ड दोनों में निवेश से जुड़ी योजना) पर रिटेल निवेशकों की कुल एयूएम 12.30 करोड़ पोर्टफोलियो में 24.38 लाख करोड़ रुपये रही।

अगस्त में म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश

मुख्य बातें
  • अगस्त में म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए आए 15,813 करोड़ रु
  • जुलाई में एसआईपी के जरिए आए थे 15,244 करोड़ रु
  • एयूएम अगस्त में बढ़कर 46.93 लाख करोड़ रुपये हो गई

Mutual Fund SIP Investment: निवेशक म्यूचअल फंड (Mutual Fund) में निवेश को लेकर एसआईपी (SIP) को तरजीह दे रहे हैं। अगस्त महीने में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,813 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले जुलाई में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,244 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

संबंधित खबरें

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया या एम्फी (AMFI) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में बॉन्ड और सिक्योरिटीज से जुड़ी योजनाओं से शुद्ध रूप से 25,872 करोड़ रुपये निकाले गये।

संबंधित खबरें
End Of Feed