2000 नोट का कल से एक्सचेंज,केवल आधे बचे, क्या 1000 के नोटों की होगी वापसी

RBI Guidelines For Note Exchange: आरबीआई ने दिसंबर 2016 में जब नोटबंदी की गई थी, तो उसके बाद आरबीआई ने 2000 के नोट जारी करने का फैसला किया था। मार्च 2018 के आंकड़ों के अनुसर उस वक्त सर्कुलेशन में 6.73 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट थे। जो कि घटकर मार्च 2023 तक 3.62 लाख करोड़ पर आ गया हैं।

RBI Guidelines For Note Exchange, How To Exchange 2000 Note In Bank: मंगलवार यानी 23 मई से 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया देश के सभी बैंकों में शुरू हो जाएगी। इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि लोग नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय है, ऐसे में लोग घबराए नहीं और बैंकों में भीड़ ना लगाएं। लोग आराम से नोट बदले। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 30 सिंतबर की डेडलाइन के बाद भी 2000 के नोट लीगल टेंडर रहेंगे यानी वैध रहेंगे। हालांकि जिस तरह से आरबीआई ने 2000 के नोट पहले से ही प्रिंट करना बंद कर दिया है, और सर्कुलेशन में नोटों की संख्या घटकर आधी रह गई है। उसे देखते हुए इस बात की संभावना है कि आरबीआई ज्यादा से ज्यादा नोट एक्सचेंज होने के बाद 2000 के नोट लीगल टेंडर नहीं रखेगा।

RBI गवर्नर ने क्या कहा

  • नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय है, जो भी परेशानी आएगी, उसे दूर किया जाएगा।
  • 30 सितंबर तक ज्यादातर नोट हमारे पास आ जाएंगे, उसके बाद हम फैसला करेंगे।
  • 2000 के नोटों से खरीदारी कर सकते हैं। और कोई भी लेने से मना नहीं कर सकता है।
End Of Feed