अचानक कहां गए 2,000 रुपये के नोट? जवाब जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
आरटीआई के अनुसार, केंद्रीय बैंक ने 2020 से 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है। आम जनता के लिए नोटों के सिक्योरिटी फीचर्स की जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर प्रदर्शित है।
Indian Currency: अचानक कहां गए 2,000 रुपये के नोट?
नई दिल्ली। अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल आता है कि 2,000 रुपये के नए नोट आखिर इतने कम क्यों हो गए हैं, तो आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। एक आरटीआई के जवाब के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले दो सालों में 2,000 रुपये का एक भी नया नोट नहीं छापा है। जी हां, आरबीआई के तहत काम करने वाले भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान (Bharatiya Reserve Bank Note Mudran) से प्राप्त एक आरटीआई जवाब के अनुसार, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2,000 रुपये के मूल्य के नोटों की छपाई नहीं हुई है।
2,000 रुपये के नोटों की संख्या में भारी गिरावट
संबंधित खबरें
आरटीआई के जवाब से यह भी संकेत मिला है कि सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या में भारी गिरावट आई है। आरटीआई की प्रतिक्रिया स्पष्ट रूप से एक ट्रेंड को दर्शाती है, जो बताती है कि प्रचलन में 2,000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी को कम करने के लिए एक सचेत निर्णय लिया गया है।
कब कितने छापे गए 2,000 रुपये के नोट?
मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान ने खुलासा किया है कि उसने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 2,000 रुपये के 3,542.991 मिलियन नोट छापे थे। जबकि साल 2017-18 में इससे कम यानी 111.507 मिलियन 2000 रुपये के नोट छापे गए थे। इसके बाद साल 2018-19 में इसकी संख्या और कम होकर 46.690 मिलियन हो गई।
2016 में पेश हुए थे 2,000 रुपये के नोट
2,000 रुपये का नोट भारत में सबसे अधिक मूल्यवर्ग की करेंसी (Indian Currency) है। 8 नवंबर 2016 को सरकार की ओर से पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये का नया नोट पेश किया था।
2,000 रु के नकली नोट जब्त
मालूम हो कि हाल ही में सरकार ने संसद में एक जवाब में कहा था कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश में जब्त किए गए 2,000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 2016 और 2020 के बीच 2,272 से बढ़कर 2,44,834 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 2016 में देश में जब्त किए गए नकली की कुल संख्या 2,272 थी, जो 2017 में जब्त किए गए 2,000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 74,898 थी, 2019 में 90,566 और 2020 में 2,44,834 नोट जब्त किए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Gold-Silver Rate Today 25 November 2024: आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अपने शहर का भाव
NTPC Green Energy IPO Allotment: NTPC ग्रीन IPO का अलॉटमेंट मिला या नहीं, जानें चेक करने की पूरी प्रोसेस
Adani stocks: आज सभी अडानी स्टॉक में तेजी, जानें सबसे ज्यादा कौन उछला
BSE Select IPO: आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स BSE Select IPO, जोमैटो-जियो फाइनेंशियल टॉप 10 शेयरों में शामिल
Rajesh Power IPO: खुल गया राजेश पावर का IPO, 90 रु है GMP, फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited