बॉर्नविटा की मिठास को लेकर मचा बवाल, जानें एक ग्राम पाउडर में कितनी शक्कर

Bournvita Health Drink Controversy: हर घर में बच्चों को एनर्जी ड्रिंक के रूप में दिए जाने वाले बॉर्नविटा की मिठास को लेकर बवाल मचा है। दरअसल एक सोशल मीडिया एंफ्लुएंसर ने बॉर्नबीटा पर अपने वीडियो में बोर्टबीटा पर ज्यादा शक्कर का इस्तेमाल करने की बात कही थी।

सोशल मीडिया एंफ्लुएंसर ने बॉर्नबीटा पर अपने वीडियो में बोर्टबीटा पर ज्यादा शक्कर का इस्तेमाल करने की बात कही थी।

Bournvita Health Drink Controversy: हर घर में बच्चों को एनर्जी ड्रिंक के रूप में दिए जाने वाले बॉर्नविटा (Bournvita) की मिठास को लेकर बवाल मचा है। दरअसल एक सोशल मीडिया एंफ्लुएंसर ने बॉर्नबीटा (Bournvita) पर अपने वीडियो में बोर्टबीटा पर ज्यादा शक्कर का इस्तेमाल करने की बात कही थी। जिसके बाद बोर्नबीटा बनाने वाली कंपनी मॉन्डीलेज (Mondelez) ने इस आरोप को पूरी तरह गलत बताया है। साथ ही कंपनी ने एंफ्लुएंसर रेवंत हिमतसिंगका को लीगल नोटिस भेजा है, जिसके बाद उस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

एंफ्लुएंसर को देनी पड़ी सफाई

संबंधित खबरें

आरोप को गलत बताते हुए कंपनी ने कहा कि उसने करीब 70 सालों में ग्रहकों का भरोसा जीता है। बॉर्नविटा (Bournvita) को पूरी तरह साइंटफिक और देश में फूड को लेकर बने कानून के हिसाब से बनाया गया है जो टेस्टी के साथ हेल्दी भी होता है। कंपनी ने कहा कि जिस पोस्ट में बोर्नबीटा पर शक्कर के ज्यादा होने की बात हो रही थी वह जब तेजी से वायरल हुआ तो हमने इस पर संज्ञान लिया। साथ ही हमने इस ग्राहकों को क्लियरिटी देने को भी कहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed