Rule Change From 1st August: क्रेडिट कार्ड, FASTag से लेकर गूगल मैप्स तक, 1 अगस्त से हो जाएंगे ये 5 बड़े बदलाव

Rule Change From 1st August: 1 अगस्त से कुछ नियम बदल रहे हैं। हर नए महीने की शुरुआत के साथ कई नियम बदलते हैं। ऐसे में अगस्त महीने में भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ बदलाव किए हैं जो 1 अगस्त से लागू होंगे।

1 अगस्त से क्या-क्या बदलेगा।

Rule Change From 1st August: हर नए महीने की शुरुआत के साथ कई नियम बदलते हैं। ऐसे में अगस्त महीने में भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। 1 अगस्त से कुछ नियम बदल रहे हैं, इनमें LPG सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में चेंज (Credit Card Rule Change) तक होना शामिल है। तो चलिए ऐसे ही 4 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं...

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ बदलाव किए हैं जो 1 अगस्त से लागू होंगे। प्राइवेट बैंक के नए नियमों के अनुसार, CRED, PayTM और चेक जैसे थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के माध्यम से किए जानें वाले सभी किराये के लेन-देन पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा। यह चार्ज प्रति लेनदेन ₹3000 तक लिमिटेड है। हालांकि, ₹15,000 से कम के हर ट्रैजैक्शन पर फ्यूल कॉस्ट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने बकाया राशि के आधार पर लेट पेमेंट चार्ज को भी बदला है, जो ₹100 से ₹1,300 तक है। 1 अगस्त से HDFC बैंक अपने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव लागू करेगा।

गूगल मैप्स ने बदले नियम

गूगल मैप्स हमारी यात्रा का अहम हिस्सा बन गया है। और अब इसने कुछ बदलावों की भी घोषणा की है जो 1 अगस्त से लागू होंगे। भारत में कंपनी ने अपने सर्विस चार्ज में 70 प्रतिशत तक की कटौती की है। हालांकि, इसका आम यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि गूगल उन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाता है।

End Of Feed