Rule Change From 1st August: कॉमर्शियल सिलेंडर ₹8.50 तक हुआ महंगा, रिटर्न फाइल करने लिए देने होगी लेट फीस; जानें आज से क्या-क्या बदला

Rule Change From 1st August: 1 अगस्त 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने से 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी। यहां हम आपको आज से हुए बदलाव के बारे में बता रहे हैं।

RuleChange, Rule Change, Rule Change From 1st August

अगस्त 2024 से हुए बदलाव।

Rule Change From 1st August: हर नए महीने की शुरुआत के साथ कई नियम बदलते हैं। ऐसे में अगस्त महीने में भी कुछ बदलाव हो रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। 1 अगस्त से कॉर्मशियल LPG सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव (Credit Card Rule Change) से लेकर ITR फाइल पर भी आज से लेट फीस देनी होगी। तो चलिए ऐसे ही 6 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं...

यह भी पढ़ें: NTPC Share Price Target 2024: एनटीपीसी पर ब्रोकरेज ने कितना बढ़ाया टारगेट तो मिल रहा सपोर्ट

ITR फाइल करने की डेडलाइन खत्मवित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई। रिटर्न फाइल करने के लिए अब फाइन देना होगा। अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए तक बढ़े

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में दाम अब 6.50 रुपए घटकर ₹1652.50 हो गए हैं। पहले ये ₹1646 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 8.50 रुपए बढ़कर ₹1764.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1756 थे। विस्तार से पढ़ने के क्लिक करें...

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ बदलाव किए हैं जो 1 अगस्त से लागू होंगे। प्राइवेट बैंक के नए नियमों के अनुसार, CRED, PayTM और चेक जैसे थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के माध्यम से किए जानें वाले सभी किराये के लेन-देन पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा। यह चार्ज प्रति लेनदेन ₹3000 तक लिमिटेड है। हालांकि, ₹15,000 से कम के हर ट्रैजैक्शन पर फ्यूल कॉस्ट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने बकाया राशि के आधार पर लेट पेमेंट चार्ज को भी बदला है, जो ₹100 से ₹1,300 तक है। 1 अगस्त से HDFC बैंक अपने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव लागू करेगा।

गूगल मैप्स ने बदले नियम

गूगल मैप्स हमारी यात्रा का अहम हिस्सा बन गया है। और अब इसने कुछ बदलावों की भी घोषणा की है जो 1 अगस्त से लागू होंगे। भारत में कंपनी ने अपने सर्विस चार्ज में 70 प्रतिशत तक की कटौती की है। हालांकि, इसका आम यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि गूगल उन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाता है।

ATF की कीमत बढ़ी

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF की कीमतों को बढाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 1,827.34 रुपए महंगा होकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं चेन्नई में ATF 2,058.29 रुपए महंगा होकर 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

फास्टैग (FASTag)

अगस्त से नए बदलाव में से एक बदलाव फास्टैग (FASTag) को लेकर है। अगर आप कार चलाते हैं तो आपको फास्टैग के बारे में पता होगा लेकिन फास्टैग को लेकर NPCI ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए है। ये नियम वैसे तो पहले से लागू हैं लेकिन अक्टूबर में फास्टैग की केवाईसी वाला नियम नया है और उसका पालन 1 अगस्त से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited