Rule Change From 1st July: जुलाई 2024 से हुए ये 7 बड़े बदलाव, आएंगे बहुत काम कहीं आप बेखबर तो नहीं

Rule Change From 1st July: नया महीना यानी जुलाई अपने साथ कई बदलाव लाया है। जहां 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा। इसके अलावा आज से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां भी महंगी हो गईं। अब आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

RuleChange, Rule Change, Rule Change From 1st July

जुलाई 2024 से हुए बदलाव।

Rule Change From 1st July: जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है। पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st July) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डाल सकते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule) तक शामिल हैं। ये सीधे आपके पैसे से जुड़े हुए हैं। तो आइए ऐसे ही आज से हुए ये 7 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel या Jio, किसका रिचार्ज प्लान पड़ेगा सस्ता, यहां देख लें पूरी लिस्ट

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए हुआ सस्ता

उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। सोमवार को देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 31 रुपये की कटौती की गई है। महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला किया। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 जुलाई 2024 से कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

वोडाफोन, जियो और एयरटेल के रिचार्ज महंगे होंगे

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया है। जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे होंगे जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 155 रुपए से बढ़ाकर 189 रुपए कर दी है।

इसी तरह एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है। वहीं 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। वहीं VI का भी 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें

Sim कार्ड पोर्ट रूल

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से नया नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन New Rule के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। सिम कार्ड पोर्ट निमय को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें

हीरो की गाड़ियां हुई महंगी

आज से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 को स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी।

टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी महंगी

आज टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी 2% तक महंगी हो गई हैं। अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग है। कंपनी ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। टाटा ने 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी।

तीन साल से लेनदेन न होने वाले खाते होंगे बंद

अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने 3 साल से ज्यादा समय से उसमें कोई लेनदेन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद हो जाएगा। कंपनी ने ऐसे अकाउंट होल्डर्स को 30 जून तक KYC करने को कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited