जुलाई पड़ेगा जेब पर भारी! रसोई, जूते-चप्पल से लेकर बैंकिंग तक में होंगे ये 6 बड़े बदलाव

Rule Change From 1st July: कल से जुलाई महीना शुरू हो जाएगा साथ ही ये अपने साथ कई बड़े बदलावों को लाएगा। 1 जुलाई 2023 को होने वाले बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। इन बदलावों से घर की रसोई, जूते-चप्पल खरीदने से लेकर बैंक से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं।

1 जुलाई 2023 को होने वाले बदलाव

Rule Change From 1st July: कल से जुलाई महीना शुरू हो जाएगा साथ ही ये अपने साथ कई बड़े बदलावों को लाएगा। 1 जुलाई 2023 को होने वाले बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। इन बदलावों से घर की रसोई, जूते-चप्पल खरीदने से लेकर बैंक से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में आज जानते हैं कि देश में पहली तारीख से क्या बदलने वाला है।
संबंधित खबरें

पहला बदलाव: रसोई वाला

तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार LPG की कीमतों में 1 जुलाई को बदलाव देखने को मिल सकता है। बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।
संबंधित खबरें

दूसरा बदलाव : CNG-PNG की कीमतों का

संबंधित खबरें
End Of Feed