New Rule from 1 June 2024: आज से बदल गए ये नियम, जान लें वरना पड़ेगा पछताना
New Rule from 1 June 2024: अब ट्रैफिक निमयों को पहले से ज्यादा कठिन बनाया गया है। इसके अलावा आधार में फ्री ऑनलाइन अपडेशन के लिए 14 जून तक का ही समय है। तो चलिए कुछ ऐसे ही जरूरी नियमों के बारे में जानते हैं जिन्हें आपको 1 जून से ध्यान रखना चाहिए और यह आपके बहुत काम भी आ सकते हैं।
June Rules Change
New Rule from 1 June 2024: 1 जून यानी आज से नए नियम प्रभावी हो गए हैं। जहां एक तरफ कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतो में कमी की गई है वहीं गाड़ी चलाने के लिए ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है। अब ट्रैफिक निमयों को पहले से ज्यादा कठिन बनाया गया है। इसके अलावा आधार में फ्री ऑनलाइन अपडेशन के लिए 14 जून तक का ही समय है। तो चलिए कुछ ऐसे ही जरूरी नियमों के बारे में जानते हैं जिन्हें आपको 1 जून से ध्यान रखना चाहिए और यह आपके बहुत काम भी आ सकते हैं।
Aadhaar Crad फ्री अपडेट
जून की 14 तारीख से लागू होगा। दरअसल, यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था और इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है, ऐसे में अब इसके और बढ़ाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही दिन का समय बचा है। इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।
ट्रैफिक नियम और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे। अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए नियमों के मुताबिक अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना, सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।
बैंकों की छुट्टियां
जून महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक बाकि दिन त्योहार के कारण बंद रहने वाले हैं। 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां रहेंगी जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी।
SBI क्रेडिट कार्ड
1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का नियम बदलने जा रहा है। एसबीआई कार्ड (SBI Card) के मुताबिक, जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। इनमें स्टेट बैंक के ऑरम (AURUM), एसबीआई कार्ड एलिट (SBI Card ELITE), एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज (SBI Card ELITE Advantage) और एबीआई कार्ड पल्स (SBI Card Pulse), सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK SBI Card), सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK Advantage SBI Card) और एसबीआई कार्ड प्राइम (SBI Card PRIME) समेत अन्य शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज
Budget 2025: बजट से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स, जानें आपके देश के बजट से जुड़े रोचक तथ्य
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited