Rule Change From 1st June: अगले महीने 1 जून से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, जान लें वरना पड़ेगा पछताना

Rule Change From 1st June:हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में होता हैं। कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत वाली खबर हो सकती है।

जून में होने वाले 5 बड़े बदलाव।

Rule Change From 1st June:मई का महीना खत्म होने वाला है। कुछ ही दिनों में जून महीने की शुरुआत हो जाएगी। 1 जून देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st June) होने वाले हैं। जिनका असर आपकी जेब पर हो सकता है, इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule) शामिल हैं। आइए ऐसे में हम आपको जून में होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो आपको जानना जरूरी है।

1. SBI क्रेडिट कार्ड निमय

1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का नियम सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। इनमें स्टेट बैंक के ऑरम (AURUM), एसबीआई कार्ड एलिट (SBI Card ELITE), एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज (SBI Card ELITE Advantage) और एबीआई कार्ड पल्स (SBI Card Pulse), सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK SBI Card), सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK Advantage SBI Card) और एसबीआई कार्ड प्राइम (SBI Card PRIME) समेत अन्य शामिल हैं।

2. LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में होता हैं। कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत वाली खबर हो सकती है।

End Of Feed