बर्थ सर्टिफिकेट से स्मॉल सेविंग स्कीम्स तक अक्टूबर से बदलेंगे ये 5 नियम, देखें पूरी लिस्ट

Rule Change From 1st October: कल से अक्टूबर 2023 (October 2023) की शुरुआत होने जा रही है। हर महीने की तरह ये नया महीना भी अपने साथ कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st October) लेकर आ रहा है, जिसका आपकी जेब से पर सीधा असर होगा।

अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी हर महीने की तरह ही रसोई के बजट में हो सकती है।

Rule Change From 1st October: कल से अक्टूबर 2023 (October 2023) की शुरुआत होने जा रही है। हर महीने की तरह ये नया महीना भी अपने साथ कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st October) लेकर आ रहा है, जिसका आपकी जेब से पर सीधा असर होगा। एक ओर जहां एलपीजी के दाम (LPG Price) रसोई के बजट में उतार-चढ़ाव कर सकते हैं, तो वहीं स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) कई तरह के फाइनेंशियल काम से जुड़े बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए ऐसे ही 5 खास बदलावों के बारे में जानते हैं...

1. LPG के दाम सिलेंडर के दामों में बदलाव

अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी हर महीने की तरह ही रसोई के बजट में हो सकती है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में संशोधन करती हैं और इस बार भी ये देखने को मिल सकता है। हालांकि, अक्टूबर की शुरुआत से पहले ही सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में 200 रुपये की बड़ी कटौती का दिया है, लेकिन 1 अक्टूबर 2023 को भी देश की जनता की इनके दामों में बदलाव पर नजर रहेगी। केंद्र के राहत देने के बाद कंपनियां क्या उतार-चढ़ाव करती हैं, ये कल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी चेंज देखने को मिल सकता है।
End Of Feed