Rulka Electricals IPO: 33 गुना सब्सक्राइब हुआ रुलका इलेक्ट्रिकल्स का IPO, GMP पहुंचा 100 फीसदी के पार

Rulka Electricals IPO GMP: रुलका इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ को दो दिन में 33.66 गुना आवेदन मिल गया है। कंपनी आईपीओ में 747,600 शेयर बेचेगी। जबकि इसे अब तक 2,51,62,200 शेयरों के लिए आवेदन मिल गया है।

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • रुलका इलेक्ट्रिकल्स के IPO को मिल रहा जोरदार रेस्पॉन्स
  • 33 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • GMP पहुंचा 240 रु

Rulka Electricals IPO GMP: रुलका इलेक्ट्रिकल्स का IPO गुरुवार 16 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था और मंगलवार, 21 मई को बंद होगा। रुलका इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 223 रु - 235 रु प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। रुलका इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ के लिए लॉट साइज 600 शेयर है। यानी कम से कम 600 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद 600 के गुणकों में और शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके आईपीओ को दो दिन में काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।

ये भी पढ़ें -

कितना हुआ सब्सक्राइब

रुलका इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ को दो दिन में 33.66 गुना आवेदन मिल गया है। कंपनी आईपीओ में 747,600 शेयर बेचेगी। जबकि इसे अब तक 2,51,62,200 शेयरों के लिए आवेदन मिल गया है।

End Of Feed