Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर, आखिर क्यों आई गिरावट

Dollar vs Rupee: पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में मंदी की चिंताओं के बीच व्यापक वैश्विक बाजारों में बिकवाली के चलते ऐसा हुआ। कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 84.03 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

रुपया निचले स्तर पर

Dollar vs Rupee: पया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 84.03 (अस्थायी) के ऑल टाइम निचले स्तर पर बंद हुआ। पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में मंदी की चिंताओं के बीच व्यापक वैश्विक बाजारों में बिकवाली के चलते ऐसा हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट और विदेशी निवेशकों की जोरदार बिकवाली के बाद घरेलू मुद्रा में गिरावट आई।

31 पैसे की गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.78 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.76 के ऊपरी और 84.03 के निचले स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 84.03 (अस्थायी) पर बंद हुआ। इस तरह रुपये में 31 पैसे की गिरावट हुई। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे बढ़कर 83.72 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचाव की धारणा के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू मुद्रा पर और दबाव पड़ सकता है। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

End Of Feed