Rupee falls: रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 84.49 प्रति डॉलर पर, जानें क्या है वजह
Rupee vs Dollar: सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट है। रुपया 21 नवंबर को 84.50 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को रुपया 11 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 84.40 पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपया और लुढ़का
Rupee vs Dollar: घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटकर 84.49 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में मिश्रित से नरम रुख ने गिरावट को कम करने में मदद की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.45 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 84.50 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट है। रुपया 21 नवंबर को 84.50 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को रुपया 11 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 84.40 पर बंद हुआ था।
मिरा एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि डॉलर में मजबूती और आयातकों की माह के अंत में डॉलर मांग के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी और नए एफआईआई निवेश के कारण रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘थैंक्सगिविंग’ हॉलिडे मनाने के लिए आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। डॉलर:रुपया हाजिर कीमत 84.35 रुपये से 84.70 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.34 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 1,190.34 अंक की गिरावट के साथ 79,043.74 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 360.75 अंक टूटकर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे थे और उन्होंने बुधवार को 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Stock Market Holiday Today: क्या आज महावीर जयंती पर शेयर बाजार बंद हैं या खुले? देखें छुट्टियों की लिस्ट

China Stock Markets: ट्रंप टैरिफ का चीन के शेयर बाजार पर कोई असर नहीं, लगातार तीसरे दिन तेजी, जानिए वजह

Bank Holiday Today: क्या महावीर जयंती पर आज गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को बैंक बंद रहेंगे या खुले? देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

World Stock Market News: एशियाई स्टॉक मार्केट में तेजी, जानिए अमेरिका, चीन और जापान के शेयर बाजार का हाल

Gold-Silver Price Today 10 April 2025: महावीर जयंती के दिन क्या है सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर का रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited