भारतीय रुपये ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, देश में अब ये सब हो जाएगा महंगा

Rupee vs Dollar: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने पर बयान दिया था। आज रुपये फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय रुपये (Indian Rupee) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी मुद्रा की तुलना में आज रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। रुपये ने पहली बार 83 के स्तर को पार किया। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 66 पैसे कमजोर हो कर 83.02 के स्तर पर बंद हुआ। आज इसमें 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

संबंधित खबरें

वित्‍त मंत्री ने दिया था बयान

संबंधित खबरें

मालूम हो कि आज घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती से निवेशकों की धारणा को मिले समर्थन से शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 82.34 के भाव पर पहुंच गया था। आज अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 प्रति डॉलर के भाव पर खुला था। हाल ही में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रही भारतीय मुद्रा का बचाव किया था और कहा था कि 'रुपया गिर नहीं रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा'

संबंधित खबरें
End Of Feed