भारतीय रुपये ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, देश में अब ये सब हो जाएगा महंगा
Rupee vs Dollar: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने पर बयान दिया था। आज रुपये फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।
Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय रुपये (Indian Rupee) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी मुद्रा की तुलना में आज रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। रुपये ने पहली बार 83 के स्तर को पार किया। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 66 पैसे कमजोर हो कर 83.02 के स्तर पर बंद हुआ। आज इसमें 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
वित्त मंत्री ने दिया था बयान
मालूम हो कि आज घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती से निवेशकों की धारणा को मिले समर्थन से शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 82.34 के भाव पर पहुंच गया था। आज अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 प्रति डॉलर के भाव पर खुला था। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रही भारतीय मुद्रा का बचाव किया था और कहा था कि 'रुपया गिर नहीं रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा'
आप पर क्या होगा असर?
रुपये की कीमत गिरने का आप पर सीधा असर पड़ेगा। इसका सबसे बड़ा प्रभाव पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी से भी ज्यादा क्रूड ऑयल विदेश से आयात करता है। इसलिए डॉलर की कीमत बढ़ने से भारत का कच्चा तेल महंगा हो जाएगा। सिर्फ क्रूड ऑयल ही नहीं, बल्कि भारत जिन भी प्रोडक्ट्स का इम्पोर्ट करता है, अब उन सबके दाम बढ़ जाएंगे। आयातकों को इन प्रोडक्ट्स के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे।
शेयर बाजार की बात करें, तो आज बीएसई का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 146.59 अंक की मजबूती के साथ 59,107.19 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 25.30 अंकों की बढ़त के साथ 17,512.25 के स्तर पर बंद हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited