रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर, 83.33 के लेवल पर पहुंचा, जानें क्यों जारी है गिरावट

Indian Rupees At Lowest Level: रुपए में ताजा गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार और भी गिर गया है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट से आरबीआई के पास रुपए को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश कम है, जिससे भारतीय मुद्रा कमजोर हो रही है।

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

Indian Rupees At Lowest Level: रुपया अबने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटकर 83.33 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया । भारतीय रुपए को बदली भू-राजनितिक परिस्थितयों की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी बांड पर अधिक यील्ड और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने डॉलर की मांग बढ़ा दी है। जिसका असर रूपये पर दिख रहा है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपने भंडार से अमेरिकी डॉलर जारी कर रुपए को स्थिर रखने में सफल रहा है, लेकिन यह एक सीमा से आगे जारी नहीं जा सकता क्योंकि भारत के विदेशी मुद्रा कोष में लगातार कमी हो रही है।

विदेशा मुद्रा भंडार घटना चिंता का विषय

बुधवार को दोपहर से पहले के कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.27 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले सत्र में 83.25 पर था।रुपए को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.29 के निचले स्तर से नीचे गिरने से रोकने के लिए आरबीआई विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार हस्तक्षेप कर रहा है।27 अक्टूबर को जारी आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया।

End Of Feed