डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के पार, अक्टूबर 2022 के बाद सबसे निचला स्तर

Rupees Crosses 83 Level Against Dollar: विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला और फिर 83.07 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 25 पैसे की गिरावट पर है।रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था।

रुपये में गिरावट

Rupees Crosses 83 Level Against Dollar:रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 83.07 पर चला गया। घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ। अमेरिकी बांड यील्ड और यूएस डॉलर इंडेक्स में में मजबूती तथा विदेशी कोषों की सतत बिकवाली से भी रुपये पर भी असर पड़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू में अक्टूबर 2022 के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है। अक्टूबर में रुपया 82.89 के स्तर पर पहुंच गया था।

संबंधित खबरें

गिरावट के प्रमुख फैक्टर

संबंधित खबरें

सोमवार को अंत रबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला और फिर 83.07 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 25 पैसे की गिरावट पर है।रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था।इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 103.01 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत गिरकर 86.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

संबंधित खबरें
End Of Feed