Rupee Vs Dollar: रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर, डॉलर के मुकाबले 83.61 रुपये पर पहुंचा, जानें क्या होगा असर

Rupee Vs Dollar: विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख तथा वैश्विक बाजार में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के बीच रुपये में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला। अंत में यह 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ ।

ruppes vs dollar

रुपया निचले स्तर पर

Rupee Vs Dollar:भारतीय रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया चार सप्ताह में दूसरी बार 17 पैसे की गिरावट के साथ 83.61 प्रति डॉलर के अपने निचले स्तर पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 83.44 पर बंद हुआ था।इससे पहले इसी वर्ष 22 मार्च को रुपये समान स्तर पर बंद हुआ था। रुपये के कमजोर होने का अर्थ है कि भारत का आयात महंगा हो जाएगा। जिसका असर कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में दिखेगा। हालांकि कमजोर रुपये का निर्यातकों को फायदा मिलेगा।

क्यों आई गिरावट

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख तथा वैश्विक बाजार में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के बीच रुपये में गिरावट आई।बाजार सूत्रों ने कहा कि जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों से बचने की धारणा और विदेशी कोषों की निकासी से भी रुपये को लेकर सेंटीमेंट प्रभावित हुआ।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला। अंत में यह 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की गिरावट है।इससे पहले इसी वर्ष 22 मार्च को रुपये समान स्तर पर बंद हुआ था।रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 83.44 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डॉलर में क्यों मजबूती

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, 10-वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़कर 4.66 प्रतिशत हो गया, जो नवंबर, 2023 के बाद सबसे अधिक है। कमजोर घरेलू बाजारों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी रुपये पर असर डाला।इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.23 पर कारोबार कर रहा था।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 456.10 अंक की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,468.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited