RVNL Share: 6 महीने में 124% रिटर्न, और प्रॉफिट कराने की उम्मीद, जानें ब्रोकरेज फर्म ने RVNL का कितना रखा टार्गेट

RVNL Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि शेयर में 250 रुपये के स्तर से काफी तेजी देखी गई है। निकट भविष्य में आरवीएनएल के शेयर के लिए लगभग 338 रुपये का सपोर्ट लेवल है। शेयर में मजबूती का भी संकेत है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार ये 370 रुपये के बाद 395 रुपये तक जा सकता है।

6 महीने में दिया 124% रिटर्न

मुख्य बातें
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी आरवीएनएल में निवेश की सलाह
  • 395 रु का दिया टार्गेट
  • मंगलवार को आई शेयर में गिरावट

RVNL Share Price Target: मंगलवार को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई पर 376.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 380 रु पर खुलने के बाद करीब डेढ़ बजे आरवीएनएल का शेयर 4.80 रु या 1.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 371.95 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 365.95 रु तक गिरा है। बता दें कि बीते 6 महीनों में आरवीएनएल का शेयर 124 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इसके और ऊपर जाने की उम्मीद है। एक ब्रोकरेज फर्म ने आरवीएनएल के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

395 रु का है टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि शेयर में 250 रुपये के स्तर से काफी तेजी देखी गई है। निकट भविष्य में आरवीएनएल के शेयर के लिए लगभग 338 रुपये का सपोर्ट लेवल है। शेयर में मजबूती का भी संकेत है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार ये 370 रुपये के बाद 395 रुपये तक जा सकता है।

End Of Feed