RVNL share price target 2024: रेल विकास निगम के शेयर 12 फीसदी उछले, जानें एक्सपर्ट ने अब कितना दिया टारगेट

RVNL share price target 2024:एसबीआई सिक्योरिटीज के फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च प्रमुख सनी अग्रवाल के मुताबिक, रेलवे शेयरों ने पिछले 8-10 महीनों में अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन अब स्टॉक के उछलने का समय आ गया है।

RVNL share price target 2024: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयरों में 19 फरवरी को 12 प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी ने हाल ही जानकारी दी कि उसका ऑर्डर बुक 65,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। एक निवेशक कॉल में कहा गया है कि राज्य संचालित कंपनी मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिमी एशिया सहित ऑफ-शोर बाजारों में परियोजनाओं की तलाश कर रही है।

आरवीएनएल रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है। कंपनी रेल बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं के परियोजना विकास, वित्तपोषण और कार्यान्वयन में शामिल है।

RVNL Share Price Target 2024: आरवीएनएल की ऑर्डर बुक मजबूत

एसबीआई सिक्योरिटीज के फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च प्रमुख सनी अग्रवाल के मुताबिक, रेलवे शेयरों ने पिछले 8-10 महीनों में अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन अब स्टॉक के उछलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, "आरवीएनएल की ऑर्डर बुक मजबूत है। कंपनी लगभग 20,000 करोड़ रुपये की टॉपलाइन और 15,000 रुपये से 18,000 करोड़ रुपये की बॉटम लाइन बना सकती है।"

End Of Feed