RVNL Share Price Target: 286 फीसदी का रिटर्न! अब आगे कितना बनेगा पैसा? जानें अगला टारगेट

RVNL Share Price Target: RVNL Share 2 फीसदी से अधिक की अभी तेजी दिखा रहा है। RVNL Share को लेकर एक्सपर्ट ने निवेश की खास रणनीति भी बताई है। इसके साथ ही उन्होंने इस शेयर में पैसा लगाने के लिए टारगेट और Stop-Loss भी बताया है।

RVNL Share Price Target: 286 फीसदी का रिटर्न! अब आगे कितना बनेगा पैसा? जानें अगला टारगेट

RVNL Share Price Target: यदि आप रेलवे स्टॉक पर नजर डालेंगे तो इन पर निवेश करने वालों को 1 साल से ज्यादा की अवधि में शानदार रिटर्न मिले हैं। ET Now Swadesh के खास शो में Railway Stocks को लेकर चर्चा की गई है। बताया गया कि इस सेक्टर के शेयर अब फिर से रफ्तार पकड़ रहे हैं। इस सेक्टर के शेयरों में तेजी का मोमेंटम देखा जा रहा है। IRFC, Jupiter Wagons में तेजी है। वहीं, RVNL Share भी 2 फीसदी से अधिक की अभी तेजी दिखा रहा है। RVNL Share को लेकर एक्सपर्ट ने निवेश की खास रणनीति भी बताई है। इसके साथ ही उन्होंने इस शेयर में पैसा लगाने के लिए टारगेट और Stop-Loss भी बताया है।

RVNL Share Price Target: 280 रुपये का बताया टारगेट

ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट और JM Financial Services की सोनी पटनायक ने RVNL Share में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा,"यहां पर हम देखेंगे तो रेलवे काउंटर्स पर थोड़ा सा मोमेंटम वापस आया है। RVNL Share का हम देखेंगे तो 243 का एक अच्छा सपोर्ट है। आज ये शेयर अच्छा भी लग रहा है।"

RVNL Share में निवेश को लेकर एक्सपर्ट ने कहा,"करेंट लेवल से आप खरीदारी भी कर सकते हैं। और 243 का Stop-Loss रखने की बात कही है।" उन्होंने आगे कहा कि 260 का एक Resistance है। अगर ये शेयर इसे पार करता है तो पोजीशनल प्ले के लिए आप 280 टारगेट के लिए भी देख सकते हैं। एक्सपर्ट सोनी ने कहा कि RVNL Share में निवेश के लिए टारगेट 280 और Stop-Loss 243 रखें।

RVNL Share में आज दिखी तेजी

RVNL Share की बात करें तो आज इसमें 2.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आज यह 249.70 के लेवल पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 47 फीसदी तो एक साल में 285 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में RVNL पर 285.94 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited