RVNL Share Price Target 2024: 1 साल में 210% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर रेलवे PSU स्टॉक की मची लूट, जानें एक्सपर्ट ने क्या बताया टारगेट

RVNL Share Price Target 2024: रेलवे पीएसयू के शेयर 288.70 रुपये के 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ, 2023 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप लगभग 59,0530 करोड़ रुपये हो गया है।

RVNL Share Price Target 2024

रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

RVNL Share Price Target 2024: रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ 52-सप्ताह के हाई का रिकॉर्ड बनाया है। दोपहर करीब 1:30 बजे आरवीएनएल के शेयर 17.55 प्रतिशत की बढ़कर के साथ 286 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में, रेलवे पीएसयू के शेयर 288.70 रुपये के 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ, 2023 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप लगभग 59,0530 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में, आरवीएनएल का स्टॉक 36 प्रतिशत से अधिक और जनवरी में अब तक लगभग 55 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं बात 1 साल के रिटर्न की बात करें कंपनी के शेयर ने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है।

RVNL Share Price Target 2024: एक्सपर्ट ने क्या दिए टारगेट

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज (Profitmart Securities) के रिचर्स प्रमुख अविनाश गोरख्षकर (Avinash Gorakshakar) ने ET Now Swadesh को बताया कि, RVNL की ऑर्डर बुक मजबूत है और आने वाली तिमाहियों में सरकार का ध्यान भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे पर बना रहेगा। उन्होंने कहा, "मैं RVNL के शेयरों को 260-275 रुपये के टारगेटके लिए रखने का सुझाव देता हूं।"

आरवीएनएल के शेयरों में आज क्यों तेजी आ रही है?

आरवीएनएल, अन्य रेलवे पीएसयू कंपनियों की तरह, दलाल स्ट्रीट पर हालिया मंदी के बावजूद दलाल स्ट्रीट पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि विश्लेषकों ने आगामी अंतरिम बजट 2024-25 से पहले रेलवे पीएसयू शेयरों पर तेजी ला दी है। सिर्फ आरवीएनएल ही नहीं बल्कि अन्य रेलवे पीएसयू स्टॉक जैसे आईआरएफसी, इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन और आईआरसीटीसी में बढ़त दिख रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई विश्लेषकों की राय है कि बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देने के कारण सरकार भारतीय रेलवे के लिए बढ़े हुए पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की घोषणा कर सकती है।

पिछले साथ 2 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

बीएसई वेबसाइट के अनुसार, RVNL ने 2023 में दो बार, सितंबर में 0.36 रुपये और अप्रैल में 1.77 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2022 में, कंपनी ने सितंबर में 0.25 रुपये और मार्च में 1.58 रुपये का डिविडेंड दिया था।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited