RVNL Share Target: RVNL में दिख रहा दम, शेयर कराएगा जोरदार फायदा, एक्सपर्ट ने कहा, 'खरीद लो'

RVNL Share Price Target 2025: मार्केट एक्सपर्ट ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ इस शेयर को लंबे समय तक होल्ड करने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 410-420 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर 510 रुपये के पहले लक्ष्य को छू सकता है और अंततः 560 रुपये के स्तर को छू सकता है।

RVNL Share Price Target 2025

RVNL के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • RVNL के लिए BUY कॉल
  • एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो
  • दिया 560 रु का टारगेट

RVNL Share Price Target 2025: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी जीबीएच इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी (जीबीएचआईसी) के साथ एक समझौता किया है। दोनों कंपनियां खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कारोबारी अवसरों के लिए मिलकर काम करेंगी। इस बीच बुधवार को आरवीएनएल का शेयर BSE पर 1.05 रु या 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 417.50 रु पर बंद हुआ। आगे इसके शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

MakeMyTrip: मेकमाईट्रिप लाई गजब की सुविधा, 10% पेमेंट करें और पाएं इंटरनेशनल फ्लाइट की कंफर्म टिकट

RVNL share price target 2025

ईटी नाउ के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ इस शेयर को लंबे समय तक होल्ड करने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 410-420 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर 510 रुपये के पहले लक्ष्य को छू सकता है और अंततः 560 रुपये के स्तर को छू सकता है।

RVNL के वित्तीय नतीजे

आरवीएनएल ने बताया कि दूसरी तिमाही में इसका रेवेन्यू 4,869.22 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 4,064 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 302.51 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 217.81 करोड़ रुपये था।

विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण के साथ समझौता

गुरुवार 2 जनवरी को विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण ने आरवीएनएल के साथ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए समझौता किया है। इसका उद्देश्य भीड़भाड़ को कम करना और बंदरगाह की ओर सड़क और रेल यातायात के माध्यम से निर्बाध माल की आवाजाही को सक्षम बनाना है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited