RVNL Share Target: RVNL में दिख रहा दम, शेयर कराएगा जोरदार फायदा, एक्सपर्ट ने कहा, 'खरीद लो'

RVNL Share Price Target 2025: मार्केट एक्सपर्ट ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ इस शेयर को लंबे समय तक होल्ड करने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 410-420 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर 510 रुपये के पहले लक्ष्य को छू सकता है और अंततः 560 रुपये के स्तर को छू सकता है।

RVNL के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • RVNL के लिए BUY कॉल
  • एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो
  • दिया 560 रु का टारगेट

RVNL Share Price Target 2025: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी जीबीएच इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी (जीबीएचआईसी) के साथ एक समझौता किया है। दोनों कंपनियां खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कारोबारी अवसरों के लिए मिलकर काम करेंगी। इस बीच बुधवार को आरवीएनएल का शेयर BSE पर 1.05 रु या 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 417.50 रु पर बंद हुआ। आगे इसके शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

RVNL share price target 2025

ईटी नाउ के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ इस शेयर को लंबे समय तक होल्ड करने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 410-420 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर 510 रुपये के पहले लक्ष्य को छू सकता है और अंततः 560 रुपये के स्तर को छू सकता है।

End Of Feed