RVNL Share Price Target: मालामाल बनाने वाले RVNL का शेयर प्राइस टारगेट, एक्सपर्ट से जानें खरीदें, बेचें या अभी रूकें

RVNL Share Price Target: एक्सपर्ट ने RVNL Share में निवेश की रणनीति बताई है। उन्होंने एक निवेशक के सवाल का जवाब देते हुए RVNL Share के बारे में Buy, Sell या Hold पर अपनी राय दी है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने RVNL Share में निवेश के लिए Share Price Target भी बताया है।

RVNL Share Price Target

RVNL Share Price Target: शेयर बाजार में यदि आप निवेश करने वालों में से हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। ET Now Swadesh से खास बातचीत में एक्सपर्ट ने RVNL Share में निवेश की रणनीति बताई है। उन्होंने एक निवेशक के सवाल का जवाब देते हुए RVNL Share के बारे में Buy, Sell या Hold पर अपनी राय दी है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने RVNL Share में निवेश के लिए Share Price Target भी बताया है। तो आइए जानते हैं...

RVNL Share Price Target: होल्ड करने की सलाह

ET Now Swadesh के खास शो में एक दर्शक/निवेशक ने सवाल किया है कि उनके पास RVNL के 250 शेयर हैं। इन शेयरों को उन्होंने 233 के भाव से खरीदा था। अभी इस शेयर में दर्शक को 16 हजार से ऊपर के मुनाफ़े हो रहे हैं। तो आगे इस शेयर को लेकर क्या करना चाहिए। रखना चाहिए, बेचना चाहिए या फिर और खरीदारी करनी चाहिए? दर्शक के इस सवाल पर एक्सपर्ट आशीष माहेश्वरी(Ashish Maheshwari) ने अपनी राय दी है।

RVNL Share Price Target: 400 रुपये का RVNL का शेयर प्राइस टारगेट

एक्सपर्ट ने कहा,"मेरी राय इस शेयर को होल्ड करने की रहेगी। इस शेयर के लिए मेरा टारगेट 400 रुपये का है। उसके पीछे का कारण यह है कि जो रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं उसके लिए RVNL के जो ऑर्डर बुक हैं, वो काफी अच्छे हैं।" उन्होंने बताया,"इसके अलावा मेट्रो के क्षेत्र में भी RVNL ने डायवर्सिफाई किया है। मुझे लगता है कि RVNL को बिल्कुल होल्ड करना चाहिए।"

End Of Feed