होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sachin Tendulkar New Investment: सचिन ने क्रिकेट टूर्नामेंट ISPL में किया निवेश, करेंगे नई पारी की शुरुआत

Sachin Tendulkar Invests In ISPL: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम के अंदर खेले जाने वाले टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में निवेश किया है।

Sachin Tendulkar Invests In ISPLSachin Tendulkar Invests In ISPLSachin Tendulkar Invests In ISPL

सचिन तेंदुलकर ने आईएसपीएल में निवेश किया

मुख्य बातें
  • सचिन ने किया आईएसपीएल में निवेश
  • बनेंगे कोर कमिटी के सदस्य
  • 6 टीमों का है टूर्नामेंट

Sachin Tendulkar Invests In ISPL: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम के अंदर खेले जाने वाले टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में निवेश किया है। फिलहाल उन्होंने कितना निवेश किया इसका खुलासा नहीं हुआ है। मगर वह इस टूर्नामेंट की कोर कमेटी के सदस्य के रूप में क्रिकेट लीग के फॉर्मेट के लिए सलाह देंगे। यानी उनकी भूमिका इस टूर्नामेंट के लिए एक सलाहकार की भी होगी। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि आईएसपीएल की कल्पना क्रिकेट के उत्सव के रूप में की गई है। आईएसपीएल में मेरी भागीदारी मेरे सफर का प्रतीक है, जो मुझे मेरी जड़ों (क्रिकेट) की ओर वापस ले जाता है। बता दें कि हार्ड बॉल से खेलने से पहले उन्होंने टेनिस गेंद से खेले गए मैचों में अपना कौशल निखारा था।

ये भी पढ़ें -

क्या है आईएसपीएल

6 मार्च से 15 मार्च 2024 तक मुंबई में खेले जाने वाले आईएसपीएल में छह टीमें होंगी। इनमें हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) शामिल हैं।

End Of Feed