Sagility India Listing: सैजिलिटी इंडिया की सुस्त लिस्टिंग, 3.5% प्रीमियम पर हुई शुरुआत

Sagility India IPO Listing: आईपीओ के बाद सैजिलिटी इंडिया की मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गया है। सैजिलिटी इंडिया ने थोड़े मुनाफे के साथ शुरुआत की है।

सैजिलिटी इंडिया की सुस्त लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • सैजिलिटी इंडिया की हुई लिस्टिंग
  • 3.5% प्रीमियम पर हुई शुरुआत
  • 31.06 रु पर BSE पर हुआ लिस्ट

Sagility India IPO Listing: आईपीओ के बाद सैजिलिटी इंडिया की मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गया है। सैजिलिटी इंडिया ने थोड़े मुनाफे के साथ शुरुआत की है। आईपीओ में तय हुए 30 रु के इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर इसका शेयर 31.06 पर लिस्ट हुआ है। यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 1.06 रु या 3.53 फीसदी का रिटर्न मिला। 31.06 रु के प्राइस पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 14,540.21 करोड़ रु है। NSE पर भी कंपनी का शेयर 1.06 रु या 3.53 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा था IPO

5 नवंबर से 7 नवंबर तक के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुले सैगिलिटी इंडिया आईपीओ को निवेशकों से ज्यादा खास रेस्पॉन्स नहीं मिला। NSE के आंकड़ों के अनुसार, इसके आईपीओ को कुल मिलाकर 3.20 गुना सब्सक्राइब किया गया।

End Of Feed