Sagility India IPO GMP: कब खुलेगा 28 रुपये प्राइस बैंड वाला ये नया IPO, खुलने से पहले ही पैसा लगाने की मची होड़!
Sagility India IPO Price Band: बेंगलुरु स्थित सैगिलिटी इंडिया, जिसका मूल्य 14,044 करोड़ रुपये है, अपना 2,107 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 नवंबर को 28-30 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के साथ सदस्यता के लिए खोलने जा रही है। यहां हम आपको इसके जीएमपी और कौन-कौन निवेशक सहित 10 बड़ी बातें बता रहे हैं।
सैगिलिटी इंडिया आईपीओ
Sagility India IPO GMP: सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ( आईपीओ ) मंगलवार, 5 नवंबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुलेगी और गुरुवार, 7 नवंबर को बंद होगी। सैजिलिटी की भारतीय शाखा ने मूल्य बैंड ₹ 28 से ₹ 30 प्रति शेयर तय किया है।
स्वास्थ्य सेवा -केंद्रित सेवा प्रदाता स्वास्थ्य सेवाओं की लागत के वित्तपोषण और प्रतिपूर्ति के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों (भुगतानकर्ता) पर ध्यान केंद्रित करता है । कंपनी अस्पतालों, चिकित्सकों और डायग्नोस्टिक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों जैसे प्रदाताओं को भी सेवाएं प्रदान करती है।
सैजिलिटी इंडिया आईपीओ - एक निवेशक के तौर पर जानने लायक 10 बातें
1. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ इश्यू साइज: बेंगलुरु स्थित हेल्थकेयर सेवा प्रदाता का लक्ष्य ₹ 10 प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए ₹ 2,106.60 करोड़ जुटाना है ।
2. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ जारी करने की डेट: Sagility India IPO Issue Date
प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश मंगलवार, 5 नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी और गुरुवार, 7 नवंबर को बंद होगी।
3. सैगिलिटी इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड: Sagility India IPO Price Band
कंपनी ने अपना मूल्य बैंड ₹ 28 से ₹ 30 प्रति इक्विटी शेयर तय किया।
4. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ लिस्टिंग तिथि: Sagility India IPO Listing Date
प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश मंगलवार, 12 नवंबर को बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
5. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ एंकर राउंड: सार्वजनिक निर्गम के लिए एंकर राउंड सोमवार, 4 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
6. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ आवंटन का आधार: सार्वजनिक निर्गमों के लिए प्रस्ताव में 70.22 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) घटक शामिल है। यह पूरा इक्विटी शेयर खंड इसके नीदरलैंड स्थित प्रमोटर, सैजिलिटी बीवी द्वारा पेश किया जाएगा।
7. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ आरक्षण: कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, नेट ऑफर का 75 प्रतिशत तक हिस्सा आनुपातिक आधार पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) को आवंटित किया जाएगा। इसमें से कंपनी क्यूआईबी हिस्से का 60 प्रतिशत हिस्सा एंकर निवेशकों को आवंटित कर सकती है।
इसके अलावा, नेट क्यूआईबी हिस्से का 5 प्रतिशत म्यूचुअल फंडों को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा । नेट ऑफर का 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए होगा।
8. सैजिलिटी इंडिया आईपीओ आय: सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त राशि शेयरधारिता बेचने वाले प्रमोटर यानी सैजिलिटी बीवी को जाएगी और कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई धनराशि नहीं मिलेगी।
9. सैगिलिटी इंडिया आईपीओ जीएमपी: 3 नवंबर तक आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम ( जीएमपी ) ₹ 3 है । इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, ₹ 30 के ऊपरी मूल्य बैंड के साथ , सार्वजनिक निर्गम ₹ 33 पर सूचीबद्ध होने का अनुमान है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी निवेशक द्वारा किसी सार्वजनिक निर्गम के लिए अधिक भुगतान करने की इच्छा को कहते हैं।
10. सैगिलिटी इंडिया आईपीओ के मर्चेंट बैंकर और रजिस्ट्रार: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनर हैं। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार है।
अडानी प्रॉपर्टीज ने भी सैगिलिटी के शेयर खरीदे
ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया की सहायक कंपनी सैजिलिटी बीवी ने कंपनी के आगामी आईपीओ से कुछ दिन पहले, सैजिलिटी इंडिया में 2.61 प्रतिशत हिस्सेदारी नौ संस्थागत निवेशकों को बेचकर 366 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हाल ही में HT की रिपोर्ट के मुताबिक सैगिलिटी इंडिया ने पुष्टि की कि 30 और 31 अक्टूबर को, सैगिलिटी बीवी ने 360 वन और एवेंडस फ्यूचर लीडर्स फंड II जैसे निवेशकों के साथ प्री-आईपीओ लेनदेन में 30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 12.2 करोड़ शेयर बेचे, जिससे 366 करोड़ रुपये जुटाए गए । गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अडानी प्रॉपर्टीज ने भी शेयर खरीदे, 0.14 प्रतिशत हिस्सेदारी 20 करोड़ रुपये में खरीदी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited