Sagility India IPO: खुल गया सैजिलिटी इंडिया का IPO, सिर्फ 28 रु का है शेयर, चेक करें कितना है GMP

Sagility India IPO GMP: सैजिलिटी की लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। आईपीओ में लॉट साइज 500 शेयरों का है। यानी कम से कम 500 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करें। ये एक मेनबोर्ड का IPO है। शेयर की लिस्टिंग BSE-NSE पर होगी।

सैजिलिटी इंडिया का IPO खुला

मुख्य बातें
  • सैजिलिटी इंडिया का IPO खुला
  • प्राइस बैंड 28-30 रु
  • जीएमपी जीरो हो गया

Sagility India IPO GMP: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड सर्विसेज देने वाली कंपनी सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड का IPO आज मंगलवार 5 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसका IPO गुरुवार 7 नवंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 28-30 रुपये है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं। बेंगलुरु की इस कंपनी के आईपीओ में 70.22 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए (ओएफएस) बेचे जाएंगे। ये शेयर प्रमोटर सैजिलिटी बीवी बेचेगी। प्राइस बैंड के ऊपरी भाव यानी 30 रु पर कंपनी 2,106.60 करोड़ रु जुटाएगी।

ये भी पढ़ें -

किसके पास जाएगा IPO के जरिए आया फंड

सैजिलिटी का IPO पूरी तरह से ओएफएस है। इसलिए कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा। बल्कि सारा पैसा प्रमोटर को मिलेगा।

End Of Feed