Sahaj Solar IPO: खुल गया सहज सोलर का IPO, 145 रु पहुंचा GMP, शेयरों का प्राइस बैंड 171-180 रु

Sahaj Solar IPO GMP: सहज सोलर के IPO का GMP 145 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (180 रु) के मुकाबले 80.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Sahaj Solar IPO GMP

खुल गया सहज सोलर का IPO

मुख्य बातें
  • खुल गया सहज सोलर का IPO
  • 145 रु है GMP
  • प्राइस बैंड है 171-180 रु
Sahaj Solar IPO GMP: आज गुरुवार 11 जुलाई से सहज सोलर का IPO खुल रहा है। इसका आईपीओ 15 जुलाई 2024 को बंद होगा। सहज सोलर का आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 52.56 करोड़ रु जुटाएगी। सहज सोलर के आईपीओ में प्राइस बैंड 171 रु से 180 रु तय किया गया है और इसका लॉट साइज 800 शेयर का है। यानी आपको कम से कम 800 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। आगे चेक करें कितना है इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।
ये भी पढ़ें -

145 रु पहुंचा GMP (Sahaj Solar IPO GMP)

सहज सोलर के IPO का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी हाई हो चुका है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 145 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (180 रु) के मुकाबले 80.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी उसकी लिस्टिंग से पहले घट या बढ़ सकता है।

क्या बिजनेस करती है सहज सोलर (Sahaj Solar IPO Price Band)

सहज सोलर एक सोलर सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जिसके पास रिन्यूएबल पावर जनरेशन के अधिकतर वर्टिकल्स में लगभग एक दशक का अनुभव है। ये मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भी है, जो इसे सोलर पावर मार्केट में बढ़त दिलाती है। ये तीन बिजनेसों में लगी हुई है। इनमें पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग, सौर पंपिंग सिस्टम प्रोवाइडिंग और ईपीसी सर्विसेज शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited