Sahaj Solar IPO: खुल गया सहज सोलर का IPO, 145 रु पहुंचा GMP, शेयरों का प्राइस बैंड 171-180 रु

Sahaj Solar IPO GMP: सहज सोलर के IPO का GMP 145 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (180 रु) के मुकाबले 80.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

खुल गया सहज सोलर का IPO

मुख्य बातें
  • खुल गया सहज सोलर का IPO
  • 145 रु है GMP
  • प्राइस बैंड है 171-180 रु

Sahaj Solar IPO GMP: आज गुरुवार 11 जुलाई से सहज सोलर का IPO खुल रहा है। इसका आईपीओ 15 जुलाई 2024 को बंद होगा। सहज सोलर का आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 52.56 करोड़ रु जुटाएगी। सहज सोलर के आईपीओ में प्राइस बैंड 171 रु से 180 रु तय किया गया है और इसका लॉट साइज 800 शेयर का है। यानी आपको कम से कम 800 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। आगे चेक करें कितना है इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।
ये भी पढ़ें -

145 रु पहुंचा GMP (Sahaj Solar IPO GMP)

सहज सोलर के IPO का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी हाई हो चुका है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 145 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (180 रु) के मुकाबले 80.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी उसकी लिस्टिंग से पहले घट या बढ़ सकता है।
End Of Feed