होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sahaj Solar IPO: 11 जुलाई को सहज सोलर का IPO, 100 रु पहुंचा GMP, चेक करें प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

Sahaj Solar IPO GMP: सहज सोलर के IPO का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी हाई है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 100 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (180 रु) के मुकाबले 55.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Sahaj Solar IPO GMPSahaj Solar IPO GMPSahaj Solar IPO GMP

सहज सोलर का IPO खुलने की तारीख है 11 जुलाई

मुख्य बातें
  • 11 जुलाई को खुलेगा सहज सोलर का IPO
  • प्राइस बैंड है 171-180 रु
  • 100 रु पहुंच चुका है GMP

Sahaj Solar IPO GMP: सहज सोलर का IPO खुलने की तारीख नजदीक आ गई है। इसका आईपीओ 11 जुलाई 2024 को खुलेगा और 15 जुलाई 2024 को बंद होगा। सहज सोलर एक एनएसई एसएमई आईपीओ (NSE SME IPO) है। कंपनी आईपीओ के जरिए 52.56 करोड़ रु जुटाएगी। सहज सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 171 रु से 180 रु तय किया गया है और इसका मार्केट लॉट 800 शेयर है। यानी आपको कम से कम 800 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। आगे जानिए कितना है इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

100 रु पहुंचा GMP (Sahaj Solar IPO GMP)

सहज सोलर के IPO का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी हाई है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 100 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (180 रु) के मुकाबले 55.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी उसकी लिस्टिंग से पहले घट या बढ़ सकता है।

End Of Feed