Sahara के 10 करोड़ से अधिक इन्वेस्टर्स को ब्याज संग मिलेगा पैसाः अमित शाह का ऐलान- चार महीने में चालू होगी लौटाने की प्रक्रिया

Sahara India Refund Latest News in Hindi: ​​दरअसल, इन निवेशकों का पैसा इन चार सहकारी समितियों में फंसा है। वैसे, एक रोज पहले बुधवार को सरकार ने टॉप कोर्ट का आदेश आने के बाद कहा था कि समूह की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा नौ माह में लौटाया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सहारा समूह के सुब्रत रॉय। (फाइल)

Sahara India Refund Latest News in Hindi: सहारा समूह में पैसा इन्वेस्ट करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्रुप में रकम लगाने वाले 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनका पैसा ब्याज के साथ मिलेगा। यह ऐलान गुरुवार (30 मार्च, 2023) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। वह इस दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान में सूबे के सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे।

संबंधित खबरें

शाह ने कहा कि सहारा समूह की ओर से चलाई जा रही चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनका पैसा ब्याज सहित मिलेगा। उनके निवेश को ब्याज सहित लौटाने की प्रक्रिया तीन-चार महीने में शुरू हो जाएगी।

संबंधित खबरें

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश जारी किया है। सहकारिता मंत्रालय लगातार इस मामले को आगे बढ़ा रहा है।" उन्होंने इसके साथ ही निवेशकों से अपने दावे केंद्रीय सहकारी समितियों के पंजीयक को भेजने के लिए भी कहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed