Sahara Maritime GMP: सहारा मैरीटाइम का आईपीओ हो गया फुल सब्सक्राइब, जानें प्राइस बैंड से जीएमपी तक की डिटेल

Sahara Maritime IPO: आईपीओ के बाद सहारा मैरीटाइम का शेयर बीएसई एसएमई (BSE SME) पर लिस्ट होगा। इसका आईपीओ 20 दिसंबर को बंद होगा।

सहारा मैरीटाइम का आईपीओ

मुख्य बातें
  • खुल गया सहारा मैरीटाइम का आईपीओ
  • 20 दिसंबर को होगा बंद
  • फिलहाल जीएमपी नहीं आया सामने

Sahara Maritime IPO: जिन कंपनियों के आईपीओ (IPO) सोमवार 18 दिसंबर से खुले हैं, उनमें सहारा मैरीटाइम (Sahara Maritime) भी शामिल हैं। सहारा मैरीटाइम का आईपीओ इश्यू 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 81 रु है। सहारा मैरीटाइम आईपीओ के जरिए 6.88 करोड़ रु जुटाएगी। इसके पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 1600 शेयरों की होगी। यानी आपको इस इश्यू में कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। आईपीओ के बाद सहारा मैरीटाइम का शेयर बीएसई एसएमई (BSE SME) पर लिस्ट होगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ डिजिटल के अनुसार सहारा मैरीटाइम का जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) फिलहाल सामने नहीं आया है। जीएमपी से अनुमान लगता है कि कोई शेयर कितने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। मगर ये लिस्टिंग घट या बढ़ भी सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed