Sahara Refund: अब सहारा रिफंड पोर्टल पर 19999 रुपये तक कर सकेंगे क्लेम, ऐसे तुरंत करें अप्लाई

Sahara India Refund: बीते दिन सरकार ने संसद में कहा कहा कि उसके पास फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपये हैं और अधिक पैसे के लिए वो एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इस बीच सहारा री सबमिशन पोर्टल लाइव हो गया है। ऐसे लोग फिर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CRCS- Sahara India Refund Portal

CSC की मदद से करें सहारा इंडिया में फंसे पैसे के लिए आवेदन

Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब निवेशक रिफंड पोर्टल पर 19,999 रुपये तक के लिए क्लेम फाइल कर सकेंगे। अभी तक यह क्लेम की राशि 10 हजार रुपये तक ही तय की गई थी। पैसे की वापसी के लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के जरिए अब तक तीन करोड़ से अधिक निवेशकों ने अपने पैसे की वापसी के लिए आवेदन किया है।

बीते दिन सरकार ने संसद में कहा कहा कि उसके पास फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपये हैं और अधिक पैसे के लिए वो एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इस बीच सहारा री सबमिशन पोर्टल लाइव हो गया है। साथ ही इस पोर्टल पर एक नोटिफिकेशन फ्लैश हो रहा है। नोटिफिकेशन उनके लिए है, जिन्होंने पैसे की वापसी के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी वजह से वो मंजूर नहीं हुआ था। ऐसे लोग फिर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में क्या लिखा हैपोर्टल पर फ्लैश हो रहे नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि वे जमाकर्ता ध्यान दें जिन्हें किसी गलती या फिर पेमेंट फेल के बारे में सूचित किया गया है वो कृपया पुनः सबमिशन पोर्टल पर बताई गई गलतियों में सुधार करके https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home पर आवेदन करें।

री सबमिशन डिटेल्स

री सबमिशन डिटेल्स में कहा गया है कि हम मौजूदा समय में 19,999 तक के क्लेम के लिए पुनः सबमिशन स्वीकार कर रहे हैं। अन्य पात्र क्लेम के लिए तारीखों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। दोबारा सबमिट किए गए क्लेम पर 45 वर्किंग डे के भीतर कार्रवाई की जाएगी।

सरकार जाएगी सुप्रीम कोर्ट

बुधवार को राज्यसभा में सरकार ने कहा कि सहारा समूह के तीन करोड़ निवेशकों ने कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे 80,000 करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है। सहारा समूह से अधिक धनराशि पाने के लिए वह फिर से उच्चतम न्यायालय जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited