Sahara Refund: अब सहारा रिफंड पोर्टल पर 19999 रुपये तक कर सकेंगे क्लेम, ऐसे तुरंत करें अप्लाई

Sahara India Refund: बीते दिन सरकार ने संसद में कहा कहा कि उसके पास फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपये हैं और अधिक पैसे के लिए वो एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इस बीच सहारा री सबमिशन पोर्टल लाइव हो गया है। ऐसे लोग फिर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSC की मदद से करें सहारा इंडिया में फंसे पैसे के लिए आवेदन

Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब निवेशक रिफंड पोर्टल पर 19,999 रुपये तक के लिए क्लेम फाइल कर सकेंगे। अभी तक यह क्लेम की राशि 10 हजार रुपये तक ही तय की गई थी। पैसे की वापसी के लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के जरिए अब तक तीन करोड़ से अधिक निवेशकों ने अपने पैसे की वापसी के लिए आवेदन किया है।

संबंधित खबरें

बीते दिन सरकार ने संसद में कहा कहा कि उसके पास फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपये हैं और अधिक पैसे के लिए वो एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इस बीच सहारा री सबमिशन पोर्टल लाइव हो गया है। साथ ही इस पोर्टल पर एक नोटिफिकेशन फ्लैश हो रहा है। नोटिफिकेशन उनके लिए है, जिन्होंने पैसे की वापसी के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी वजह से वो मंजूर नहीं हुआ था। ऐसे लोग फिर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

नोटिफिकेशन में क्या लिखा हैपोर्टल पर फ्लैश हो रहे नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि वे जमाकर्ता ध्यान दें जिन्हें किसी गलती या फिर पेमेंट फेल के बारे में सूचित किया गया है वो कृपया पुनः सबमिशन पोर्टल पर बताई गई गलतियों में सुधार करके https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home पर आवेदन करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed