सहारा के फंड को अपने कब्जे में ले सकती है सरकार, जानें प्लानिंग और कैसे निवेशकों को मिलेगा वापस

Sahara Refund Amount: इस समय यह पैसा सहारा के निवेशकों को लौटाने के लिए बैंकों में खोले गए स्पेशल अकाउंट में पड़ा है। और पिछले 11 साल में अभी पात्र निवेशक नहीं मिलने के कारण पूरा पैसा वापस लौटाया नहीं जा सका है। इस बीच सुब्रत रॉय सहारा के निधन के बाद केंद्र सरकार इस पैसे को भारत सरकार के संचित निधि में जमा करा सकती है।

सहारा पर सरकार लेगी बड़ा फैसला !

Sahara Refund Amount Government May Transfer Into Consolidated Fund Of India:सहारा के फाउंडर सुब्रत रॉय सहारा के निधन के बाद, केंद्र सरकार सहारा (Sahara) के निवेशकों पर बड़ा फैसला ले सकती है। इसके बैंकों में पड़े 25 हजार करोड़ रुपये को केंद्र सरकार अपने मालिकाना हक में ले सकती है। इस समय यह पैसा सहारा के निवेशकों को लौटाने के लिए बैंकों में खोले गए स्पेशल अकाउंट में पड़ा है। और पिछले 11 साल में अभी पात्र निवेशक नहीं मिलने के कारण पूरा पैसा वापस लौटाया नहीं जा सका है। इस बीच सुब्रत रॉय सहारा के निधन के बाद केंद्र सरकार इस पैसे को भारत सरकार के संचित निधि (Consolidated Fund Of India)में जमा करा सकती है। जिससे कि उसका सही उपयोग हो सके।

क्या प्लानिंग

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार सहारा की बेनामी पड़े रकम को संचित निधि (Consolidated Fund Of India) में जमा करने का रास्ता तलाश रही है। इसके लिए वह सभी कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है। जिसके आधार पर सरकार फैसला लेगी। असल में पिछले 11 साल से 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम के दावेदार अभी तक बहुत कम आए है। इसे देखते हुए सरकार इसे संचित निधि में लेना चाहती है। जिसके बाद अगर पात्र लोगों को उनका पैसा वापस देने के बाद रकम बचती है, तो वह उस पैसे का अस्तमाल आने वाले दिनों में गरीब कल्याण योजनाओं के लिए कर सकती है।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में वापस हो रहा है पैसा

End Of Feed