Sahara Refund Form Link: शुरू में सहारा रिफंड पोर्टल से मिलेंगे केवल 10 हजार रुपये, यूपी-बिहार-झारखंड के लोग इस लिंक पर करें डायेक्ट अप्लाई
Sahara Refund Portal Application Form 2023 Link at www.mocrefund.crcs.gov.in: सहारा की कोऑपरेटिव कंपनियों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश राज्य के निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। अगर आप भी इन राज्यों से संबंध रखते हैं तो आइए जानते हैं कैसे डूबे पैसे को हासिल किया जा सकेगा।
SAHARA RFUND DIRECT LINK APPLY
Sahara Refund Portal Application Form 2023 Link at www.mocrefund.crcs.gov.in:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया है। अब वे निवेशक जिनका पैसा फंसा हुआ है वह आसानी से ऑनलाइन क्लेम कर सकेंगे। और घर बैठे रिफंड हासिल कर सकेंगे। ऑनलाइन रिफंड के जांच की प्रक्रिया 45 दिन में पूरी कर ली जाएगी। और उसे केवल ऑनलाइन आवेदन के जरिए ही हासिल किया जा सकेगा। सहारा की कोऑपरेटिव कंपनियों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश राज्य के निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। अगर आप भी इन राज्यों सहित दूसरे राज्यों से संबंध रखते हैं तो आइए जानते हैं कैसे डूबे पैसे को हासिल किया जा सकेगा।
पहली बार में मिलेंगे 10 हजार
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लांच हुए पोर्टल के माध्यम से पहले निवेशकों को, जिनकी जमा राशि 10,000 रूपए या इससे अधिक है उसमें से 10,000 रूपए तक की राशि का भुगतान किया जाएगा। शाह ने कहा कि लगभग 1.78 करोड़ ऐसे छोटे निवेशकों, जिनका 30000 रूपए तक का पैसा फंसा है, को अपना पैसा वापस मिलेगा, ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। शाह के इस बयान से साफ है कि सरकार धीरे-धीरे पूरा पैसा वापस करेगी।
ऑफिशियल वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन के लिएआधार से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए
- इसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई डिटेल फीड करनी होगी।
- डिटेल फीड करने बाद एक ओटीपी मिलेगा
- जिसे फीड करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- इसके बाद जमाकर्ता लॉगइन टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार के डिटेल के इस्तेमाल करने की सहमति देनी होगा।
- ऐसा करने के बाद नाम, बैंक आदि की डिटेल का पेज खुलेगा, उसे सही से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसका बाद दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा। जहां सभी जमा रसीद की डिटेल और उसके दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसमें सोसाइटी का नाम आदि भरना होगा।
- अगर कुल जमा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो फिर पैन डिटेल देनी होगी।
- सत्यापन करने से पहले से सभी डिटेल चेक कर लें, क्योंकि रिफंड के लिए एक ही बार मौका मिलेगा।
- दावों को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें, जिस पर आपको अपनी लेटेस्ट फोटो लगानी होगी।
- फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगाइसके बाद 30 दिनों के अंदर दावे को सत्यापित किया जाएगा। उसके बाद 15 दिन के अंदर दूसरे वैरिफिकेशन करेंगे। अनुमोदन होने पर आधार से जुड़े बैंक खाते में पैसा रिफंड हो जाएगा। अगर किसी बात को लेकर कंफ्यूजन है तो दावा सबमिट करने से पहले रिफंड पोर्टल पर मौजूद F&Q जरूर पढ़ लें।
इन कंपनियों में जमा पैसा मिलेगा
सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले ऐसे निवेशक जिन्होंने 22 जुलाई 2022 से पहले सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता में पैसा जमा किया वह पोर्टल पर अप्लाई कर सकेंगे।
इसके अलावा 29 मार्च 2023 से स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद में पैसा निवेश किया, वह लोग रिफंड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited