सहारा रिफंड पोर्टल से अब तक 4.2 लाख को मिला पैसा, कुल 462 करोड़ का भुगतान

Sahara Refund Portal: सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि इस वर्ष 16 जुलाई तक सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.2 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को 362.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल से अब तक कितना पेमेंट

Sahara Refund Portal:सहारा ग्रुप के करोड़ों निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए 16 जुलाई तक सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.2 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को 362.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। पोर्टल की शुरूआत 29 मार्च, 2023 को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद हुई थी। जिस पर आवेदन करने के बाद फिलहाल सरकार प्रत्येक निवेशक को अधिकतम 10,000 रुपये का पेमेंट कर रही है। सहारा के करीब 10 करोड़ निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 5,000 करोड़ रु सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को ट्रांसफर करने के आदेश दिया था। उसके बाद से सरकार रिफंड पोर्टल के जरिए ये पैसा वापस कर रही है।

सरकार क्या बोली

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि इस वर्ष 16 जुलाई तक सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.2 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को 362.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।शाह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह वितरण ‘‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’’ के माध्यम से किया गया है, जिसे 29 मार्च, 2023 को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य वैध जमाकर्ताओं को उनके धन का भुगतान करने में सहायता करना है।शाह ने कहा कि वर्तमान में, आधार से जुड़े बैंक खाते के जरिये सत्यापित दावों पर प्रत्येक वास्तविक जमाकर्ता को केवल 10,000 रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को उचित पहचान और जमाराशि का प्रमाण पेश करने पर पारदर्शी तरीके से विचार किया जा रहा है।
End Of Feed