Sahara Refund: सहारा रिफंड पोर्टल पर 7 लाख आवेदन से 158 करोड़ के हुए दावे, अभी तक नहीं किया तो जान लें प्रोसेस

Sahara Refund News: सहारा इंडिया समूह (Sahara Group) की चार सहकारी समितियों में जमा अपनी राशि को वापस पाने के लिए अबतक सात लाख निवेशकों ने शुरू किए गए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

सहारा इंडिया समूह

Sahara Refund:सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों में जमा अपनी राशि को वापस पाने के लिए अब तक सात लाख निवेशकों ने इस बारे में शुरू किए गए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। ईटी के मुताबिक सोमवार तक 7,0000 आवेदन से अब तक कुल 158 करोड़ रुपये की राशि के दावे मिल चुके हैं। सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए इस पोर्टल को कुछ दिन पहले ही शुरू किया है।

संबंधित खबरें

18 जुलाई को 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की हुई थी शुरुआत

संबंधित खबरें

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' की शुरुआत की थी। सरकार ने मार्च में कहा था कि चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा नौ माह में लौटा दिया जाएगा। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि अबतक सहारा के सात लाख निवेशकों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके तहत कुल 150 करोड़ रुपये की राशि का दावा किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed