Sahara Refund Status: सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वालों को 258.47 करोड़ रुपए किए गए रिफंड

Sahara Refund Status: सरकार ने लोकसभा को बताया कि CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वाले जमाकर्ताओं को 258.47 करोड़ रुपए रिफंड किए।

Sahara Refund, sahara refund status, Sahara Refund Portal, CRCS Sahara Refund Portal, Amit Shah

CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए जमाकर्ताओं को लौटाया जा रहा है पैसा

Sahara Refund Status: सहारा समूह की सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं को सरकार 258.47 करोड़ रुपए रिफंड किए। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि "CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल" पर करीब 1.21 करोड़ आवेदन रजिस्टर्ड किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 31 जनवरी तक सहारा समूह की सहकारी समितियों के 2.77 लाख जमाकर्ताओं को 258.47 करोड़ रुपए जारी किए गए। हालांकि सहकारिता मंत्री अमित शाह के लिखित जवाब में कहा कि आवेदनों का राज्यवार वितरण उपलब्ध नहीं है। पोर्टल जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें कहा गया है कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को उचित पहचान और जमा का प्रमाण जमा करने पर पारदर्शी तरीके से प्रोसेस्ड किया जा रहा है। भुगतान सीधे वास्तविक जमाकर्ताओं के आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। वर्तमान में आधार से जुड़े बैंक खाते के जरिये सत्यापित दावों के खिलाफ सहारा समूह की सहकारी समितियों के प्रत्येक वास्तविक जमाकर्ता को केवल 10,000 रुपए तक का भुगतान किया जा रहा है।

Sahara Refund Status: कोई तकनीकी समस्या नहीं

इसमें कहा गया है कि क्लैम प्रस्तुत करने में कोई तकनीकी समस्या या इंटरनेट एक्सेस का मुद्दा नहीं है जैसा कि बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन से स्पष्ट है। इसके अलावा पोर्टल पर जमाकर्ता के आवेदन में कोई कमी पाए जाने पर 15 नवंबर 2023 को पहले से ही लॉन्च किए गए रि-सबमिशन पोर्टल के जरिये उनके आवेदन को फिर से जमा करने के लिए कमियों से अवगत कराया जा रहा है। सहारा समूह द्वारा संचालित चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले सैकड़ों लोगों ने जमा राशि वापस करने में सरकार की विफलता के खिलाफ 1 फरवरी को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। निवेशकों ने कहा कि पोर्टल नन-स्टार्टर रहा है क्योंकि अधिकांश क्लैम को कमी के आधार पर खारिज कर दिया जा रहा है।

Sahara Refund Status: रिफंड के लिए लॉन्च किए गए पोर्टल

18 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार ने चार सहकारी समितियों - सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में छोटे निवेशकों के लिए सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (CRCS) पोर्टल - mocrefund.crcs.gov.in लॉन्च की। । इन्हें बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत लखनऊ, भोपाल, हैदराबाद और कोलकाता में मार्च 2010 से जनवरी 2014 तक रजिटर्ड किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited