Sahara Refund Status: सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वालों को 258.47 करोड़ रुपए किए गए रिफंड

Sahara Refund Status: सरकार ने लोकसभा को बताया कि CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वाले जमाकर्ताओं को 258.47 करोड़ रुपए रिफंड किए।

CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए जमाकर्ताओं को लौटाया जा रहा है पैसा

Sahara Refund Status: सहारा समूह की सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं को सरकार 258.47 करोड़ रुपए रिफंड किए। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि "CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल" पर करीब 1.21 करोड़ आवेदन रजिस्टर्ड किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 31 जनवरी तक सहारा समूह की सहकारी समितियों के 2.77 लाख जमाकर्ताओं को 258.47 करोड़ रुपए जारी किए गए। हालांकि सहकारिता मंत्री अमित शाह के लिखित जवाब में कहा कि आवेदनों का राज्यवार वितरण उपलब्ध नहीं है। पोर्टल जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें कहा गया है कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को उचित पहचान और जमा का प्रमाण जमा करने पर पारदर्शी तरीके से प्रोसेस्ड किया जा रहा है। भुगतान सीधे वास्तविक जमाकर्ताओं के आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। वर्तमान में आधार से जुड़े बैंक खाते के जरिये सत्यापित दावों के खिलाफ सहारा समूह की सहकारी समितियों के प्रत्येक वास्तविक जमाकर्ता को केवल 10,000 रुपए तक का भुगतान किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

Sahara Refund Status: कोई तकनीकी समस्या नहीं

संबंधित खबरें

इसमें कहा गया है कि क्लैम प्रस्तुत करने में कोई तकनीकी समस्या या इंटरनेट एक्सेस का मुद्दा नहीं है जैसा कि बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन से स्पष्ट है। इसके अलावा पोर्टल पर जमाकर्ता के आवेदन में कोई कमी पाए जाने पर 15 नवंबर 2023 को पहले से ही लॉन्च किए गए रि-सबमिशन पोर्टल के जरिये उनके आवेदन को फिर से जमा करने के लिए कमियों से अवगत कराया जा रहा है। सहारा समूह द्वारा संचालित चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले सैकड़ों लोगों ने जमा राशि वापस करने में सरकार की विफलता के खिलाफ 1 फरवरी को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। निवेशकों ने कहा कि पोर्टल नन-स्टार्टर रहा है क्योंकि अधिकांश क्लैम को कमी के आधार पर खारिज कर दिया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed