Sai Life Sciences Listing: साई लाइफ का शेयर बाजार में भूचाल ! जबरदस्त प्रीमियम के साथ हुई BSE-NSE पर लिस्टिंग

Sai Life Sciences IPO Listing: आज बुधवार 18 दिसंबर को साई लाइफ साइंसेज ने शेयर बाजार में शुरुआत की है। आज इसकी लिस्टिंग हो गयी है। कंपनी का शेयर 20 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 549 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 20.22 फीसदी प्रीमियम के साथ 660 रु पर लिस्टिंग हुई है।

साई लाइफ की जोरदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • साई लाइफ की जोरदार लिस्टिंग
  • 20 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत
  • BSE-NSE पर हुई लिस्टिंग

Sai Life Sciences IPO Listing: आज बुधवार 18 दिसंबर को साई लाइफ साइंसेज ने शेयर बाजार में शुरुआत की है। आज इसकी लिस्टिंग हो गयी है। कंपनी का शेयर 20 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 549 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 20.22 फीसदी प्रीमियम के साथ 660 रु पर लिस्टिंग हुई है, जबकि NSE पर इसने 549 रु के मुकाबले 101 रु या 18.40 फीसदी प्रीमियम के साथ 650 रु पर शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें -

शेयर में और आई तेजी (Sai Life Sciences IPO Listing Price)20 फीसदी लिस्टिंग के बाद साई लाइफ के शेयर में और भी तेजी आई है। करीब पौने 11 बजे तक के कारोबार में साई लाइफ का शेयर 724 रु तक ऊपर चढ़ा है। इस समय कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस से 160.70 रु या 29.27 फीसदी की मजबूती के साथ 709.70 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 14,757.90 करोड़ रु है।

कैसा रहा था आईपीओ (Sai Life Sciences IPO)साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 3,042.62 करोड़ रुपये का रहा। 27 शेयरों के लॉट साइज के साथ 522-549 रुपये के प्राइस बैंड में पेश किया गया यह आईपीओ बुधवार, 11 दिसंबर, 2024 को खुला और शुक्रवार, 13 दिसंबर, 2024 को बंद हुआ, जिसे कुल 10.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कौन था रजिस्ट्रार (Sai Life Sciences Share Price)

केफिन टेक्नोलॉजीज ने इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभाई, जबकि कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेफरीज इंडिया प्राइवेट, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभाई।

End Of Feed