Sai Life Sciences IPO: साई लाइफ साइंसेज का आएगा IPO, कंपनी जुटाएगी 800 करोड़, जानें क्या करती है काम
Sai Lifesciences IPO: साई लाइफ साइंसेज में साई क्वेस्ट सिन के पास वर्तमान में कंपनी की 5.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टीपीजी के पास 39.69 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है और एचबीएम प्राइवेट इक्विटी इंडिया के पास 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीओ से जुटाई राशि में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
साई लाइफ साइंसेज आईपीओ
Sai Lifesciences IPO:निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 800 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 6.15 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
साई क्वेस्ट सिन के पास वर्तमान में कंपनी की 5.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टीपीजी के पास 39.69 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है और एचबीएम प्राइवेट इक्विटी इंडिया के पास 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीओ से जुटाई राशि में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। हैदराबाद स्थित साईं लाइफ साइंसेज, ग्लोबल फार्मास्युटिकल इनोवेटर कंपनियों और जैव प्रौद्योगिकी फर्मों को छोटे अणु नई रासायनिक संस्थाओं (एनसीई) के लिए दवा की खोज, विकास और विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में सेवाएं प्रदान करती है।
सीमेंट शेयरों पर दांव लगाने का सही समय, ब्रोकरेज फर्म ने चुने 4 शेयर, जानें सभी के टार्गेट
सेबी 7 कंपनियों की संपत्ति करेगा नीलाम
इस बीच सेबी मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, सन प्लांट बिजनेस लिमिटेड और सुमंगल इंडस्ट्रीज समेत सात कंपनियों की 19 संपत्तियों की 12 अगस्त को नीलामी करेगा।यह कदम इन कंपनियों द्वारा निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र की गई धनराशि को वसूलने के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है। सेबी के अनुसार, नीलामी 12 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसके तहत सुमंगल इंडस्ट्रीज, सनहेवन एग्रो इंडिया, रविकिरण रियल्टी इंडिया, मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज, जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स और सन प्लांट बिजनेस तथा उनके प्रवेर्तकों/निदेशकों के खिलाफ वसूली कार्यवाही में संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित कीं गई। सेबी ने नीलामी में सहायता के लिए एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को नियुक्त किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Government Earnings: केंद्र सरकार ने ऑफिस के स्क्रैप बेचकर कमाए 2364 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने की DPIIT की सराहना
Indian Railway: यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश
Largest Exporter Of Fuel: यूरोपीय संघ को ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक बना भारत, यहां से यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल
Stock Market Holiday Update: अलगे हफ्ते कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! देखें BSE-NSE नवंबर हॉलिडे लिस्ट
Record Date This Week: अगले हफ्ते डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट, IRCTC-IRFC के नाम शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited