खुल गए दो और IPO, GMP से मुनाफे की उम्मीद, चेक करें प्राइस समेत बाकी डिटेल

Sai Silks & Signatureglobal (India) IPO: 20 सितंबर से दो और आईपीओ खुल गए हैं। इनमें साई सिल्क्स और सिग्नेचरग्लोबल शामिल हैं। ये दोनो ही इश्यू 22 सितंब तक खुले रहेंगे।

साई सिल्क्स और सिग्नेचरग्लोबल (इंडिया) के आईपीओ खुले

मुख्य बातें
  • दो और आईपीओ खुले
  • 22 सितंबर तक निवेश का मौका
  • ग्रे-मार्केट में दोनों के शेयर प्रीमियम पर
Sai Silks & Signatureglobal (India) IPO: 20 सितंबर से दो और आईपीओ (IPO) खुल गए हैं। इनमें साई सिल्क्स (Sai Silks) और सिग्नेचरग्लोबल (Signatureglobal) शामिल हैं। ये दोनो ही इश्यू 22 सितंब तक खुले रहेंगे। ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premuim) या जीएमपी (GMP) से संकेत मिल रहा है कि लिस्टिंग पर इन दोनों कंपनियों के शेयर फायदा कर सकते हैं। आगे जानिए कितना है इनका जीएमपी और प्राइस बैंड।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

साई सिल्क्स

साई सिल्क्स के आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 210 रु से 222 रु का है। इसके आईपीओ का साइज 1201 करोड़ रु है। वहीं शेयरों का लॉट साइज 67 शेयर का है। यानी आप कम से कम 67 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed