Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला के लिए इस कंपनी ने दिया 45000 टन स्टील, पंटून पुल से फ्लाईओवर तक सबकुछ होगा तैयार!
आपूर्ति किए गए स्टील का उपयोग पंटून पुल, अस्थायी स्टील पुल, फ्लाईओवर, मार्ग और उप-केंद्रों के निर्माण के लिए किया जाएगा। इन संरचनाओं से महाकुम्भ मेले का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
महाकुंभ मेला
देश की सबसे बड़ी स्टील विनिर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आगामी महाकुम्भ मेला 2025 के लिए 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की है। यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो 13 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होगा।
महाकुम्भ के लिए स्टील का उपयोग
सेल के बयान के अनुसार, आपूर्ति किए गए स्टील का उपयोग पंटून पुल, अस्थायी स्टील पुल, फ्लाईओवर, मार्ग और उप-केंद्रों के निर्माण के लिए किया जाएगा। इन संरचनाओं से महाकुम्भ मेले का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्य उत्पाद और ग्राहकों की जानकारी
आपूर्ति किए गए स्टील में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं। इसके प्रमुख ग्राहकों में उत्तर प्रदेश का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम और विद्युत बोर्ड शामिल हैं।
सेल का महाकुम्भ से पुराना नाता
सेल ने इससे पहले भी 2013 के महाकुम्भ मेले के लिए स्टील की आपूर्ति की थी। कंपनी का स्टील धार्मिक आयोजनों और अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में हमेशा से एक प्रमुख भूमिका निभाता रहा है।
वित्तीय प्रदर्शन पर नजर
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 31% गिरकर 897.15 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,842.18 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है।
महाकुम्भ मेले में स्टील
महाकुम्भ जैसे विशाल आयोजन में स्टील संरचनाओं की आवश्यकता होती है। अस्थायी पुलों और संरचनाओं से न केवल भीड़ प्रबंधन में मदद मिलती है, बल्कि मेले को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संचालित किया जा सकता है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited