SAIL Share Price: SAIL के शेयर में जोरदार तेजी, DGTR की इस सिफारिश का दिख रहा असर, जानें बाकी स्टील स्टॉक्स का कैसा है हाल

SAIL Share Price Today: आज Steel Authority of India (SAIL) के शेयर में तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर करीब साढ़े 3 फीसदी उछला है। BSE पर 108.90 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सेल का शेयर आज 112.95 रु पर खुला है। वहीं 10 बजे यह 3.70 रु या 3.40 फीसदी की मजबूती के साथ 112.60 रु पर है।

SAIL Share Price Today

SAIL के शेयर में जोरदार तेजी

मुख्य बातें
  • सेल के शेयर में तेजी
  • फोकस में बाकी स्टील शेयर भी
  • DGTR की एक सिफारिश का असर

SAIL Share Price Today: आज Steel Authority of India (SAIL) के शेयर में तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर करीब साढ़े 3 फीसदी उछला है। BSE पर 108.90 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सेल का शेयर आज 112.95 रु पर खुला है। वहीं 10 बजे यह 3.70 रु या 3.40 फीसदी की मजबूती के साथ 112.60 रु पर है। आज सेल समेत स्टील शेयर फोकस में हैं, क्योंकि Directorate General of Trade Remedies (DGTR) ने चुनिंदा स्टील उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत का प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें -

Anil Ambani: अनिल अंबानी के हाथ से निकल गई एक और कंपनी ! हो गयी थी दिवालिया, अब ये अरबपति बना नया मालिक

बाकी स्टील शेयरों का हाल कैसाTata Steel Share Price : 2.55 फीसदी की तेजी

JSW Steel Share Price : 1.39 फीसदी की तेजी

Jindal Steel and Power Share Price : 0.74 फीसदी की तेजी

Kalyani Steels Share Price : 3.51 फीसदी की तेजी

घरेलू कंपनियों के मद्देनजर उठाया कदम

DGTR ने यह पाया कि भारत में कुछ उत्पादों के आयात में अचानक वृद्धि हुई है, जिसके बाद यह सिफारिश की गई। इसका घरेलू कंपनियों पर गंभीर असर हो सकता है। डीजीटीआर ने जिन अलॉय और नॉन-अलॉय स्टील फ्लैट उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत शुल्क लगाने की सिफारिश की है, उनमें हॉट रोल्ड कॉयल, शीट और प्लेट शामिल हैं।

और कौन से प्रोडक्ट हैं शामिल

एचआर प्लेट मिल प्लेट्स

कोल्ड रोल्ड कॉइल और शीट

मेटालिक कोटेड स्टील कॉइल और शीट, (प्रोफाइल्ड और बिना प्रोफाइल्ड)

कलर कोटेड कॉइल और शीट (चाहे प्रोफाइल्ड हो या नहीं)

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited