होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SAIL Share Price: SAIL के शेयर में जोरदार तेजी, DGTR की इस सिफारिश का दिख रहा असर, जानें बाकी स्टील स्टॉक्स का कैसा है हाल

SAIL Share Price Today: आज Steel Authority of India (SAIL) के शेयर में तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर करीब साढ़े 3 फीसदी उछला है। BSE पर 108.90 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सेल का शेयर आज 112.95 रु पर खुला है। वहीं 10 बजे यह 3.70 रु या 3.40 फीसदी की मजबूती के साथ 112.60 रु पर है।

SAIL Share Price TodaySAIL Share Price TodaySAIL Share Price Today

SAIL के शेयर में जोरदार तेजी

मुख्य बातें
  • सेल के शेयर में तेजी
  • फोकस में बाकी स्टील शेयर भी
  • DGTR की एक सिफारिश का असर

SAIL Share Price Today: आज Steel Authority of India (SAIL) के शेयर में तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर करीब साढ़े 3 फीसदी उछला है। BSE पर 108.90 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सेल का शेयर आज 112.95 रु पर खुला है। वहीं 10 बजे यह 3.70 रु या 3.40 फीसदी की मजबूती के साथ 112.60 रु पर है। आज सेल समेत स्टील शेयर फोकस में हैं, क्योंकि Directorate General of Trade Remedies (DGTR) ने चुनिंदा स्टील उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत का प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें -

बाकी स्टील शेयरों का हाल कैसाTata Steel Share Price : 2.55 फीसदी की तेजी

JSW Steel Share Price : 1.39 फीसदी की तेजी

End Of Feed