SAIL Share Target Price 2024: संजीव भसीन ने इस PSU मेटल स्टॉक पर कहा लगा दो दांव, जानें कितना दिया टारगेट और स्टॉप लॉस

Expert Analysis on SAIL share price target 2024: सेल बीएसई 200 का एलीमेंट है। बीएसई एनालिटिक्स (6 जून तक) के अनुसार, सेल के शेयरों में पिछले 1 सप्ताह और 2 सप्ताह में क्रमशः 5.13 प्रतिशत और 11.60 प्रतिशत की गिरावट आई है। YTD आधार पर, पीएसयू के शेयरों में 20.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में कंपनी के शेयरों में क्रमशः 79.86 प्रतिशत, 97.88 प्रतिशत, 21.76 प्रतिशत, 207.39 प्रतिशत और 37.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

sail share price target 2024 BY IIFL Securities Sanjiv Bhasin

सेल शेयर प्राइस टारगेट 2024।

SAIL share price target 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड या सेल के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1 फीसदी की तेजी के साथ 147 रुपये बंद हुए। दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने निवेशकों को 142 रुपये पर इस PSU के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

सेल शेयर प्राइस टारगेट 2024

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर भसीन ने 160 रुपये का टारगेट रखा है। उन्होंने कहा कि स्टॉप लॉस 136 रुपये होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, "स्टील की कीमतें ऊपर की ओर बढ़ रही हैं। सेल सबसे बड़ा निर्यातक है। डॉलर कमजोर है। चीन वापस आ रहा है। "

सेल शेयर प्राइस इतिहास

सेल बीएसई 200 का एलीमेंट है। बीएसई एनालिटिक्स (6 जून तक) के अनुसार, सेल के शेयरों में पिछले 1 सप्ताह और 2 सप्ताह में क्रमशः 5.13 प्रतिशत और 11.60 प्रतिशत की गिरावट आई है। YTD आधार पर, पीएसयू के शेयरों में 20.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में कंपनी के शेयरों में क्रमशः 79.86 प्रतिशत, 97.88 प्रतिशत, 21.76 प्रतिशत, 207.39 प्रतिशत और 37.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सेल डिविडेंड इतिहास

इस साल सेल ने फरवरी में 1 रुपए का लाभांश दिया। पिछले साल, पीएसयू ने दो मौकों पर लाभांश दिया था - मार्च में 1 रुपए और सितंबर में 0.50 रुपए। 2022 में, कंपनी ने मार्च और जुलाई में क्रमशः 2.5 रुपए और 2.25 रुपए के लाभांश की घोषणा की।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited