Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों धमाल तेजी, 4 बोनस शेयर दे रही कंपनी
Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो ने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 5 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ( Salasar Techno Engineering Share Price) के शेयर धमाल मचा रहे हैं। कंपनी के शेयर में पिछले कारोबारी सत्र यानी शनिवार को 35.01 फीसदी की बढ़त के साथ 95.15 रुपये पर बंद हुआ। यह बढ़त बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद आई है। सालासर टेक्नो ने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 5 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
Salasar Techno Engineering Share Record Date: कब है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की है। इससे पहले जुलाई 2021 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। सालासर टेक्नो ने जून 2022 में शेयरों को दुकड़ो में (स्टॉक स्प्लिट) बांटा भी था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा गया।
Salasar Techno Engineering : कंपनी का क्या है बिजनेस
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का बिजनेस टेलीकम्युनिकेशन, पावर, रिन्यूएबल, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस, पोल्स और हेवी स्टील स्ट्रक्चर्स सेगमेंट में है।
सिर्फ 4 में इतना ज्यादा मिला रिटर्न
स्मॉलकैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering Share Price) के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसने पिछले 4 साल से भी कम समय में 2417 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। करीब 4 साल पहले 17 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयर 3.78 रुपये पर थे। सालासर टेक्नो के शेयर 20 जनवरी 2024 को 94.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 581 फीसदी चढ़े हैं। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2021 को 13.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2024 को 94.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक साल में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 93 फीसदी की बढ़त मिली है। जबकि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 79 फीसदी बढ़ गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट
IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की कीमत में गिरावट, 75000 से भी नीचे पहुंचें दाम, देखें आपके शहर में क्या है कीमत
NSE New Office: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा NSE का नया ऑफिस, 1.65 लाख वर्ग फुट में होंगे दो फ्लोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited