Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों धमाल तेजी, 4 बोनस शेयर दे रही कंपनी
Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो ने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 5 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
Salasar Techno Engineering: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ( Salasar Techno Engineering Share Price) के शेयर धमाल मचा रहे हैं। कंपनी के शेयर में पिछले कारोबारी सत्र यानी शनिवार को 35.01 फीसदी की बढ़त के साथ 95.15 रुपये पर बंद हुआ। यह बढ़त बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद आई है। सालासर टेक्नो ने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 5 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
Salasar Techno Engineering Share Record Date: कब है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की है। इससे पहले जुलाई 2021 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। सालासर टेक्नो ने जून 2022 में शेयरों को दुकड़ो में (स्टॉक स्प्लिट) बांटा भी था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा गया।
Salasar Techno Engineering : कंपनी का क्या है बिजनेस
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का बिजनेस टेलीकम्युनिकेशन, पावर, रिन्यूएबल, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस, पोल्स और हेवी स्टील स्ट्रक्चर्स सेगमेंट में है।
सिर्फ 4 में इतना ज्यादा मिला रिटर्न
स्मॉलकैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering Share Price) के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसने पिछले 4 साल से भी कम समय में 2417 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। करीब 4 साल पहले 17 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयर 3.78 रुपये पर थे। सालासर टेक्नो के शेयर 20 जनवरी 2024 को 94.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 581 फीसदी चढ़े हैं। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2021 को 13.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2024 को 94.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक साल में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 93 फीसदी की बढ़त मिली है। जबकि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 79 फीसदी बढ़ गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Adani Case: 'अमेरिकी SEC सीधे अदाणी को नहीं बुला सकता, राजनयिक माध्यमों से देना होगा नोटिस'
Ex-Date This Week: इस हफ्ते 38 शेयरों की एक्स-डेट, मिलेगा डिविडेंड और होगा शेयरों का स्टॉक स्प्लिट
Reliance Industries: रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में हुआ सुधार, मगर रिटेल कारोबार को लेकर अब भी अनिश्चितता बरकरार
Income Tax: विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए चुनें सही ITR, गलत फॉर्म कर दिया जमा तो उसमें करें बदलाव
Shangar Decor Rights Issue: शांगर डेकोर लाएगी राइट्स इश्यू, 1 शेयर पर 7 शेयर पाने का मौका, चेक करें डिटेल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited